Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला पंचायत चुनाव के लिए सपा नें नियुक्त किये व्लाक प्रभारी

जिला पंचायत चुनाव के लिए सपा नें नियुक्त किये व्लाक प्रभारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत चुनाव को लेकर सपा नें व्लाक प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किये हैं| यह प्रत्याशियों के चुनाव को गति देंनें का कार्य करेंगे|
जिला महासचिव मंदीप यादव नें विकास खंड बढ़पुर से मुन्ना यादव को प्रभारी व मशरुर अहमद को सहप्रभारी, राजेपुर के राघव दत्त मिश्रा, सहप्रभारी युसुफ अंसारी, शमसाबाद प्रभारी सिराजुल अफाक व डॉ० नवरंग सिंह सहप्रभारी, कमालगंज प्रभारी शिवप्रताप सिंह, सहप्रभारी शशांक सक्सेना, नवाबगंज नागेन्द्र शाक्य, सह प्रभारी साजिद अली, कायमगंज हरीश यादव, सह प्रभारी अनिल गंगवार, मोहम्मदाबाद में अरशद जमाल सिद्दीकी व सह प्रभारी विवेक यादव को बनाया गया है| सभी प्रभारी व सह प्रभारी को घोषित प्रत्याशियों एवं पार्टी नेताओं के साथ संवाद व सामंजस्य बनाकर चुनाव को गति देनें के निर्देश दिये गये है|
7 चुनाव अभियान समिति के सदस्य नामित
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत को बनाया है| वहीं डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव को संयोजक बनाया गया है| सर्वेश अम्बेडकर, महेंद्र सिंह कटियार, डॉ० नबल किशोर शाक्य, राशिद जमाल सिद्दीकी व करन सिंह को कमेटी का सदस्य नामित किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments