Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला पंचायत में हुए 602 नामांकन, अब दो दिन होगी जाँच

जिला पंचायत में हुए 602 नामांकन, अब दो दिन होगी जाँच

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द रही नामांकन प्रक्रिया आखिर रविवार शाम को थम गयी| अधिकतर नें बीते शनिवार को ही अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर ही चैन की साँस ली|  रविवार को 126 ने अपना नामाकंन दाखिल किया| सोमवार से नामाकंन पत्रों की जाँच शुरू होगी|
बीते शनिवार को जिला मुख्यालय पर 30 जिला पंचायत के वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी थी| लेकिन कोरोना महामारी के बचाव के सारे नियम भी टूटे| क्योंकि रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन था जिसके चलते अधिकतर उम्मीदवार शनिवार को ही अपना पर्चा दाखिल कर गये| शनिवार को कुल 476 नामाकंन पत्र दाखिल हुए|
रविवार को लॉकडाउन होनें के बाद भी निर्वाचन प्रक्रिया पर कोई फर्क नही पड़ा| पूरे दिन प्रत्याशियों का आवागमन चला| पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव नें मोहम्मदाबाद तृतीय क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया| इसके साथ सुबोध यादव नें भी अपने समर्थत प्रत्याशियों के साथ नामाकंन पत्र दाखिल किया| शाम तक कुल 126 लोगों नें अपना नामाकंन दाखिल किया| कुल मिलकर शनिवार के 476 व रविवार के 126 नामाकंन मिलाकर 602 लोगों के नामाकंन दाखिल हुए|
दो दिन होगी नामांकन पत्रों की जाँच
नामाकंन प्रक्रिया रविवार की शाम 5 बजे समाप्त हो गयी| सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के बाद वैध नामाकंन पत्र होनें के बाद 21 को उम्मीदवारों की सूची चस्पा होगी| 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है| इसके बाद वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कियें जायेंगे| मतदान 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा व मतगणना दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो मतगणना पूर्ण होनें तक चलेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments