कोरोना कर्फ्यू के चलते सन्नाटे में तब्दील हुआ शहर का कोलाहल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार की रात आठ बजे से शुरू होने वाले 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लेकर लोग सतर्क दिखे। कर्फ्यू शुरू होने के पहले ही हर कोई सब्जी, दूध और दवा समेत जरूरी सामानों की खरीदारी में मशगूल दिखा। सब्जी मंडी और किराने की दुकानों में दोपहर तीन बजे से लेकर बीती रात सात बजे तक रोज की तुलना में ज्यादा भीड़ दिखी। इसके बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शहर से लेकर देहात तक के प्रमुख चौराहों, बाजार और सड़कों पर भ्रमण कर कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने में जुटे रहे। वहीं नामांकन के लिए आयी भीड़ नें कोरोना के सारे नियम तोड़ दिये|
शहर के लाल दरवाजे पर यातायात प्रभारी देवेश कुमार अपनी टीम के साथ बिना मास्क लगाये लोगों पर सख्त दिखे|
शनिवार की रात आठ बजे से प्रभावी हुआ कोरोना कर्फ्यू सोमवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। वहीं बाकी दिनों में भी पूर्व की तरह नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।
रविवार को कोरोना कर्फ्यू को लेकर बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा| लाल दरबाजे, चौक, नेहरुरोड, लोहाई रोड सन्नाटे की चादर ओढ़े रहीं|  वहीं नामांकन के खंड विकास कार्यालयों व जिला मुख्यालयों पर भीड़ नजर आयी| कोविंड नियमों की सारी नियमावली टूट गयीं| पुलिस सड़क पर लगातार निगरानी रख रही है|