Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नें काटा मोहम्मदाबाद द्वितीय का टिकट, प्रदीप की राह आसान

सपा नें काटा मोहम्मदाबाद द्वितीय का टिकट, प्रदीप की राह आसान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी जिला पंचायत चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर असमंजस में है| बीती रात सपा नें मोहम्मदाबाद द्वितीय सीट पर घोषित उम्मीदवार की टिकट काटकर सीट अघोषित कर दी|
दरअसल निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव मोहम्मदाबाद द्वितीय सीट से अपनी पत्नी उपासना यादव को चुनाव लड़ा रहें है| उसी सीट से सपा नें भोला यादव की पत्नी किरन यादव को अपना प्रत्याशी बना कर विधिवत सूची जारी की थी| लेकिन अचानक सपा नें अपना फैसला बदल कर किरन यादव की टिकट काट दी| जिससे खलबली मच गयी| किरन की टिकट कटनें से प्रदीप यादव की राह आसान हो गयी है| अब सपा की घोषित सीट से किरन और उपासना मैदान में हैं| पत्नी का नामांकन करानें के बाद प्रदीप नें कहा की पूर्व में उन्होंने क्षेत्र में 18 करोड़ के विकास कार्य कराये| इस बार भी मौका मिला तो कुछ नया होगा|
जिला महासचिव मंदीप यादव नें टिकट काटनें की सूचना दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments