Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजुलूस लेकर नामांकन करनें पंहुचा प्रधान प्रत्याशी, पुलिस नें भांजी लाठियां

जुलूस लेकर नामांकन करनें पंहुचा प्रधान प्रत्याशी, पुलिस नें भांजी लाठियां

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विकास खंड कार्यालय में चल रहे प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन हुए| जुलूस लेकर नामांकन करनें पंहुचे प्रधान पद के प्रत्याशी को देखते ही पुलिस नें लाठी चला कर उन्हें काफी दूर तक खदेड़ दिया| जिससे भगदड़ मच गयी|
शनिवार को दोपहर नामांकन के दौरान कई जगह पुलिस के बैरियर लगे थे| इसके बाद भी राजेपुर तिराहे से पुलिस के बैरियर से निकलकर प्रधान प्रत्याशी जुलूस लेकर आ गया| जिसको देखकर पुलिस हरकत में आया गयी| रोंक के बाद भी जुलूस लेकर पंहुचे प्रधान प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर पुलिस नें लाठी चार्ज कर दी| जिससे भगदड़ मच गयी| पुलिस नें उन्हें काफी दूर तकखदेड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments