Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, हजारों की भीड़ में बौनी दिखी पुलिस

सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार, हजारों की भीड़ में बौनी दिखी पुलिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के नामाकंन जिला मुख्यालय पर शुरू हुआ| लेकिन दोपहर होते-होते सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग गयी| पुलिस भीड़ के आगे बेदम नजर आयी|
शनिवार को जिला मुख्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कराये गये| जिसके साथ ही दोपहर दो बजे तक तो सन्नाटा रहा लेकिन दोपहर बाद अचानक भीड़ उमड़ी| भीड़ का आलम यह रहा कि नगर मजिस्ट्रेट, एडीएम कार्यालय का पूरा बरामदा खचाखच भरा था| बरामदें में पैर रखनें की जगह नही थी| पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी| ना कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर आये| जिम्मेदारों के सामनें ही नियम और कानूनों को ताक पर रखा दिया गया|  व्लाक मुख्यालयों में भी भीड़ अधिक रही|
भीड़ की पुलिस से धक्का-मुक्की
भीड़ पूरी तरह से हावी थी| कई बार पुलिस के साथ भीड़ की धक्का मुक्की हुई| लेकिन भीड़ पीछे हटने को राजी नही हुई| कई बार भीड़ बेरिकेटिंग कूदकर भीतर घुस आयी| आखिर पुलिस ने उन्हें जबरन पीछे किया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments