Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगृहस्थी के साथ दो वाहन और हजारों का सामान जला

गृहस्थी के साथ दो वाहन और हजारों का सामान जला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बंच केबिल की चिंगारी से गृहस्थी का सामान साथ ही दो वाहन सहित हजारों का सामान स्वाह हो गया|
शहर कोत्वल्ली क्षेत्र के ग्राम बढ़पुर किसानन नगला निवासी देशराज पुत्र रामकिशन कश्यप के मकान के पास से जर्जर बंच केबिल पड़ी है| सुबह उसमे अचानक आग लग गयी| देखते ही देखते देशराज के मकान में आग लग गयी| जिससे बाइक और स्कूटर के साथ ही घरेलू सामान जलकर राख हो गया| जिसकी जानकारी मिलने पर सप्लाई बंद की गयी| लेकिन तब तक घर के दरवाजे और खिड़की जलकर राख हो गये|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments