Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा पार कर रहा वृद्ध डूबा,चार घंटे बाद मिला शव

गंगा पार कर रहा वृद्ध डूबा,चार घंटे बाद मिला शव

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) गंगा पार करके खेत देखनें जा रहे वृद्ध की अचानक डूब गया|  गोताखोरों नें उसकी तलाश की| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| कई घंटे बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से वृद्ध का शव गंगा से  बरामद कर सकी|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर सराय निवासी 65 वर्षीय रघुनंदन उर्फ लल्ला सुबह कटरी में गंगा की धार पार करके जा रहे थे| तभी अचानक वह गंगा की तेज धार में डूब गये| घटना की सूचना पर रघुनंदन की पत्नी श्रीदेवी आदि गंगा किनारे पंहुची इसके साथ ही खुदागंज चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि मौके पर आ गये| पुलिस नें गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे वृद्ध की तलाश तेज करायी| चार घंटे बाद रघुनंदन का शव बरामद कर लिया|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि परिजन पोस्टमार्टम से इंकार कर रहे हैं| लिहाजा शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments