फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाएं जा रहे है ताकि चुनावी वैतरणी का आसानी के साथ पार किया जा सके। प्रचार को जुलूस की शक्ल दी जा रही है|
पंचायत चुनाव के लिए करीब-करीब सभी बडे़ नेताओं ने अपने खास लोगो को मैदान में उतारा है। जिससे यह चुनाव उनके लिए राजनैतिक प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दी गई है। बताते है कि सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए भी अभी आफर तक दिये जा रहे हैं| हालांकि चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को और उसमें अभी 16 दिन का समय शेष है, लेकिन उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं। सभी उम्मीदवारों खासकर पंचायत के दावेदारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अभी से गांव में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। अलसुबह से देर शाम तक रूठों को मनाने का दौर चल रहा है। चौधर के लिए मोहल्ले, गोत्र और खाप का हवाला दिया जा रहा है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी प्रचार में बराबर की हिस्सेदारी निभा रही हैं। बहरहाल, उम्मीदवार जहां अपने प्रचार में जान फूंक रहे हैं तो लोग हर दिन अपना समीकरण बदल रहे हैं। राजेपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार विजय सोमबंशी भी फुलफर्म में दिखे| सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर अपने लिए समर्थन माँगा| लोगों नें विजय किओ हाथों हाथ लिया|
चाय की दुकानें बनी चुनावी चर्चा का प्लेटफार्म
चाय की चुस्की के साथ होने वाली चुनावी चर्चा लोगों के लिए समय काटने का बहाना बन रही है तो यहां बनते बिगड़ते समीकरण उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ा रहे हैं।