Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबड़ी खबर: तीर्थ यात्रा से लौट रही बस खड्ड में पलटी, दो...

बड़ी खबर: तीर्थ यात्रा से लौट रही बस खड्ड में पलटी, दो दर्जन सबारियां गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मंगलवार तड़के तीर्थयात्रा से लौट रही निजी बस चालक को झपकी आनें से पलट गयी| जिससे उसमे बैठी लगभग दो दर्जन सबारियां घायल हों गयीं| गंभीर घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया| कुछ को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के तिर्वा से निजी बस में सबार होकर लगभग 60 सबारियां पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए गयीं थी| बुधवार को वह सुबह लगभग 6:30 बजे थाना राजेपुर क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर मोहद्दीनपुर के निकट बस के चालक की आँख लग गयी| जिससे बस सड़क किनारे लगे बिजली पोल में जाकर टकरा गयी| पोल से टकराकर बस खड्ड में पलट गयी| बस पलटने से उसके बैठे 26 वर्षीय किरन पत्नी गिरीश, 25 ममता पत्नी प्यारेलाल, 32 वर्षीय रामबाबू पुत्र रघुनाथ, 35 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र रघुनाथ, 28 वर्षीय रामकुमारी पत्नी होरीलाल, 32 वर्षीय मेघनाथ पुत्र होरीलाल, 26 वर्षीय सत्यवती पत्नी रंगेलाल, 45 वर्षीय दयाराम पुत्र करणीलाल, 38 वर्षीय दशरथ पुत्र नन्हे, 35 वर्षीय रामकिशनी पुत्र रामप्रकाश निवासी भुडनपुरवा पुरवा कन्नौज सहित लगभग दो दर्जन जख्मी हो गये|
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार के साथ ही आठ 108 एम्बुलेंस मौके पर आ गयीं| गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जबकि कुछ को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments