Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEहिस्ट्रीशीटर को पुलिस नें तमंचा सहित दबोचा

हिस्ट्रीशीटर को पुलिस नें तमंचा सहित दबोचा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पुलिस नें पंचायत चुनाव में अशांति फैलानें के शक में हिस्ट्रीशीटर को पुलिस नें तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया| आरोपी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं|
थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर पवारा निवासी सोनेलाल पुत्र रामपाल यादव को पिथानपुर रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया| आरोपी पर आस-पास के कई जनपदों के साथ ही अमृतपुर थानें में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है सपा सरकार में सोने और उसके भाई पातीराम तूती बोलती थी| सोनेलाल के पास 315 बोर का तमंचा छह जिंदा कारतूस मिले| उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया|
थानाध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया है कि सोनेलाल पर कई एक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं| लूटपाट, हत्या, डकैती, अपहरण जैसे मुकदमे एक दर्जन से ज्यादा अमृतपुर थाने में दर्ज हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments