आईपीएल ना देख पानें से खफा बंदियों नें काटा गदर

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल के बंदी इस समय आईपीएल के दीवानें हैं| लिहाजा बीते दिन टीवी बंद होनें से वह आईपीएल नही देख सके| जिससे उन्होंने खाना लेनें से ही इंकार कर दिया| जानकारी होनें पर जेल प्रशासन के हाथ पैर फूल गये| काफी देर की माथापच्ची के बाद बंदी खाना खानें के लिए राजी हुए|
दरअसल सेन्ट्रल जेल में बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन की व्यवस्था है| जिसमे इस समय आईपीएल बंदियों की खास पसंद बना हुआ था| लेकिन बीते दिनों से टीवी बंद कर दिये गये| जिससे बंदियों में आक्रोश पनप गया| उन्होंने खाना खानें से इंकार कर दिया| इसके साथ ही बंदी मोबाइल पर परिजनों से बात करनें के दौरान स्पीकर ऑन कर बात कराएं जानें से से भी खफा था| बीती रात उन्होंने भोजन खानें से इंकार कर दिया| देर रात तक जेल अधिकारियों नें बंदियो को समझानें का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी|
काफी देर के बाद टीवी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करनें के बाद बंदी मानें| इसके साथ ही जेल के भीतर स्पीकर ऑन कर वार्ता करानें में शासन का पेंच फंस गया| जिससे उस मामले पर सहमती नही बनी| लिहाजा सोमवार दोपहर बाद मामला निपट सका|
सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें बताया कि बंदियों नें खाना खानें से इंकार नही किया था| टीवी और मोबाइल के स्पीकर ऑन कर वार्ता कराये जानें से खफा थे| टीवी की व्यवस्था सुचारू करानें के बाद बंदी सामान्य हो गये|