Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका की पाइप लाइन से निकल रहा दूषित पानी

पालिका की पाइप लाइन से निकल रहा दूषित पानी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर में कई जगह पाइप लाइन से दूषित पानी आनें से खफा महिलाओं नें पालिका अध्यक्ष के आवास पर पंहुच ज्ञापन सौंपा|
युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में नागरिक पालिका अध्यक्ष वत्सलाअग्रवाल के लोहाई रोड़ एस्थित आवास पर पंहुची| उन्होंने कहा कि टाउनहाल, तहसील तिराहा से चुंगी तिराहा व रकाबगंज खुर्द तक पानी की लाइन में गंदा दूषित पानी आ रहा है|भीषण गर्मी में स्थानीय नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरस रहें हैं| वहीं दूषित पानी पीने को मजबूर लोगों में बीमारियाँ पनपनें का खतरा है| पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल को ज्ञापन देकर व्यवस्था जल्द सुधारनें की मांग की| इसके साथ ही उन्हें बोतल में लाये गंदे पानी को दिखाया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments