Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट दो दुकानों के टूटे ताले

पुलिस चौकी के निकट दो दुकानों के टूटे ताले

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात पुलिस चौकी के निकट दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान साफ कर दिया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट चौकी के निकट पुरानी घटिया निवासी अंकित पुत्र विश्राम सिंह की परचून की परचून की दुकान जज साहब मार्केट में है|
बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर किराननें के सामान के साथ ही 4500 नकद साफ कर दिये| ग्राम धीमरपुरा निवासी ग्रीश चन्द्र पुत्र रघुनाथ की भी दुकान जज साहब मार्केट में है| बीती रात अज्ञात चोर नें ताले तोड़कर 2500 नकदी व परचून का सामान चोरी कर लिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है| दोनों दुकानदारों नें पुलिस को तहरीर भी दी|
चौकी इंचार्ज बलराज भाटी नें बताया कि ताले टूटे हैं लेकिन नकदी गलत बतायी जा रही  है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments