Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचालक की आँखों में मिर्च झोंक ई-रिक्शा लूट ले गये शातिर

चालक की आँखों में मिर्च झोंक ई-रिक्शा लूट ले गये शातिर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सबारी बनकर आये शातिरों नें चालक की आँखों में मिर्च झोंककर ई-रिक्शा को लूट लिया| इसके साथ ही शातिर ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गये|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी असलम खां नें थाने में तहरीर दी| जिसमे कहा कि उसका पुत्र मो० ईमन ई-रिक्शा चला रहा था| तभी चार लोगों नें बीबीगंज की कहकर बैठे और जब बीबीगंज आ गया तो मन्दिर तक छोड़ने की बात कही जब वह मंदिर तक आ गया तो उसकी आँखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और मोबाइल, 730 रुपया व ई-रिक्शा लूट लिए और जमकर मारपीट कर दी|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments