Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअचानक खड्ड में घुसी रोडबेज, बाल-बाल बचे 46 यात्री

अचानक खड्ड में घुसी रोडबेज, बाल-बाल बचे 46 यात्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दिल्ली से हरदोई जा रही रोडबेज बस अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी| उसमे बैठे सभी यात्री सकुशल बच गये| उन्हें दूसरी बस से भेजा गया|
शनिवार को सुबह 4:30 थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ढिलाबल चौराहे के निकट दिल्ली से हरदोई जा रही रोडबेज अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी| जिस समय बस खड्ड में घुसी उस समय बस में कुल 46 यात्री सबार थे|दिल्ली से आकर बस फर्रुखाबाद रोडबेज बसअड्डे से हरदोई जाने के लिए थी|
सूचना मिलनें पर एआरएम आरसी यादव मौके पर पहुंचे, उन्होंने जाँच के बाद सभी 46 यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कराकर सकुशल भेजा| उसमे से कुल 11 यात्री जो हरदोई जानें वाले थे उन्हें दूसरी बस से भेजा गया| एआरएम नें बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments