Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपंचायत चुनाव की पंचायत कर रहे 66 पर एफआईआर

पंचायत चुनाव की पंचायत कर रहे 66 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे आधा दर्जन नामजद के साथ ही 50-60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया|
पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराजभाटी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि शाम लगभग 6:30 बजे 50-60 लोग सोता बहादुरपुर में बैठक कर रहे थे| जिसमे असलम पुत्र मोहम्मद, अरवाज, नसरुद्दीन मुन्ने खां, शरिफ पुत्र लियाकत, शरीफ पुत्र मो० नूर, सादाब पुत्र शरीफ के नाम शामिल हैं | उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही किया| जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269 व 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
जिले में निकले 59 कोरोना के नये केस
शहर में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं| इसके साथ ही डीएम आवास पर दो कर्मी पॉजिटिव निकले| इसके साथ ही सेन्ट्रल जेल में एक बंदी कोरोना संक्रमित निकला| इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय में भी एक कर्मी पॉजिटिव निकला है| कुल मिलाकर 59 कोरोना के केस निकले है| लेकिन लापरवाही में कोई कमी नही दिख रही|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments