Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTविधुत करंट की चपेट में आने से संविदा लाइन मैंन गंभीर

विधुत करंट की चपेट में आने से संविदा लाइन मैंन गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी निवासी 30 वर्षीय संविदा लाइन मैंन मुलायम सिंह अचानक विधुत करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया| उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| वहीं हालत गंभीर होनें पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया|
मुलायम सिंह शहर के रेलवे स्टेशन के निकट ठंडी सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास ट्रांसफार्मर के पास जम्फर बाँध रहा था| तभी अचानक वह विधुत करंट की चपेट में आ गया| जिससे वह बुरी तरह झुलस गया| घटना के बाद शहर कोतवाली पुलिस नें उसे तत्काल लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जहाँ उपचार के दौरान हालत जादा गंभीर होनें पर डॉ० गौरव मिश्रा नें उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया|  एसडीओ जितेन्द्र सिंह गुर्जर व शरद प्रताप लोहिया अस्पताल पंहुचे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments