Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदवा प्रतिनिधि के घर से नकदी जेबरात साफ, सीसीटीवी में कैद हुए...

दवा प्रतिनिधि के घर से नकदी जेबरात साफ, सीसीटीवी में कैद हुए शातिर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दवा प्रतिनिधि के घर से कुंडी तोड़कर हजारों की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया| चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गयी| पुलिस नें आरोपी की माँ सहित दो को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू की|
शहर के मोहल्ला नुनहाइ कटरा निवासी प्रदीप दुबे ने बताया कि बीती रात वह परिवार  के साथ सो गये| सुबह जब उठकर देखा तो पता चला कि मुख्य गेट खुला पड़ा था| चोरों नें जीने की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया| इसके साथ ही अलग-अलग कमरों के रखे सामान के साथ ही लगभग ढाई लाख रूपये के जेबरात व 70 हजार की नकदी चोरी कर ली|
चोरी कर जाते हुए आरोपियों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गयी| पुलिस नें सीसीटीवी के आधार पर नुनहाई के ही  बड़े को हिरासत में ले लिया| जबकि फरार आरोपी विवेक सक्सेना के ना मिलने पर पुलिस नें उसकी माँ को बिठा लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
तिकोना चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल नें बताया कि जाँच की जा रही है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments