Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार्जिंग के दौरान बैट्री फटी, पांच घर राख

चार्जिंग के दौरान बैट्री फटी, पांच घर राख

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) चार्जिंग के दौरान अचानक बैट्री फटनें से कई घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी| जिससे कोहराम मच गया| मौके पर पंहुची दमकल नें आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी लालाराम पुत्र बालक राम अपने घर में की बैट्री चार्ज कर रहे थे| तभी अचानक की बैट्री फट गयी| बैट्री से निकली चिंगारी से आग नें बिकराल रूप ले लिया| देखते ही देखते आग नें कई घरों की गृहस्थी राख हो गयी| लालाराम के घर से आग पड़ोसी राम रहीश पाल पुत्र छोटेलाल, महेश पुत्र भारत, सुरेश पुत्र तुलसीराम से पाल पुत्र हरिवंश के मकानों तक पंहुच गयी| आग ने देखते ही देखते गृहस्थी राख कर दी| मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया| राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने मौके पर जाकर पीड़ितों से मिले और जांच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments