Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर उतरी फोर्स, जनता को दिलाया भरोसा

सड़क पर उतरी फोर्स, जनता को दिलाया भरोसा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान का भरोसा दिलाने के लिए गुरुवार को पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। अति संवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। जनता को सुरक्षा का अहसास कराया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने हेतु क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र नवाबगंज,जहानगंज, मोहम्मदाबाद के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा थाना क्षेत्र कायमगंज,कम्पिल व शमसाबाद, मेरापुर के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल के साथ गस्त किया|  इसके साथ ही पुलिस नें जनता से मतदान केंद्र के दो सौ मीटर दायरे में बिना वजह मौजूद न रहने की अपील की। यदि कोई मतदान के लिए डराता, धमकाता है तो पुलिस को सूचना दें। साथ ही फोर्स को बताया कि मतदान केंद्र की कमान संभालने के बाद किसी प्रत्याशी या आसपास के लोगों द्वारा यदि भोजन दिया जाता है तो उसे ग्रहण नहीं करेंगे। इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना महामारी से बचाव की भी सलाह दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments