Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS16 बूथों पर1355 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

16 बूथों पर1355 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  बुधवार को जनपद की सभी सीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया |इसी क्रम में राजेपुर सीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमित राजपूत की देखरेख में टीकाकरण किया गया |
डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सिबिल अस्पताल, द केयर हास्पिटल के साथ ही सभी सीएचसी पर आयोजित हुए टीकाकरण अभियान के तहत 16 बूथों के माध्यम से  1355 लोगों को टीकाकरण किया गया| जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में उससे बचने के लिए सभी को जरूरी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है | इसको लेकर बरती गयी किसी भी तरह की लापरवाही खुद के साथ घर-परिवार के लिए भी भारी पड़ सकती है | इन्हीं लापरवाही का नतीजा है कि एक बार फिर कोरोना पाँव पसार रहा है | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह का | इसलिए सभी से यही अपील है कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क से नाक और मुंह को ढककर रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों की स्वच्छता का भी ख्याल रखें |
सीएमओ ने कहा कि कोरोना के मामले देश में जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह चिंतनीय है, अगर हम इसी तरह लापरवाह बने रहे तो हालात बहुत ही असामान्य हो जायेंगे। इसलिए बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग के साथ टीकाकरण कराना भी बेहद जरूरी हैं | इसलिए 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। ऐसे सभी लोग कोविड पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर जाकर तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।
सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रमित राजपूत का कहना है कि कोरोना काल का एक साल पूरा हुआ और अब दोबारा संक्रमण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीनेशन करवाएं। इससे हम कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काफी हद तक रोक सकते हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में 16 बूथों के माध्यम से 1107 लोगों को पहली डोज तो 248 लोगों को दूसरी डोज देकर सुरक्षित किया गया |
डॉ० वर्मा ने कहा कि लोगों को अगर कोरोना को हराना है तो सार्वजनिक वाहनों का उपयोग कम करें, सार्वजनिक सभाओं या आयोजनों में जाने से बचे, शॉपिंग मॉल्स सिनेमा हाल में जाने से परहेज करें, अस्पताल में जाएं तो सतर्क रहें, मास्क, शारीरिक दूरी व सेनीटाइजर का उपयोग करें, रेस्टोरेंट में खाने से परहेज करें, अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें, अगर पात्र हैं तो कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं, बेवजह बाहर न जाएं, बुजुर्गों का ख्याल रखें, बाहर से सब्जी लाने पर अच्छी तरह धोकर ही पकाएं।  इस दौरान बीसीपीएम प्रदीप कुमार, एनसीडी आपरेटर नागेन्द्र, एएनएम प्रियंका पाल आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments