Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEआईओ कर रहा विवेचना प्रभावित, एसपी से गुहार

आईओ कर रहा विवेचना प्रभावित, एसपी से गुहार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत के मामले में विवेचक पर मनमाने तरीके से विवेचना प्रभावित करनें का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता नें एसपी की चौखट पर गुहार लगायी है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 16 वर्षीय विकास शाक्य पुत्र रनवीर शाक्य ट्रैक्टर से आलू डलवाने 7 मार्च 2021 की शाम 8 बजे गया था| उसी रात वह गैसिंगपुर एफसीआई गोदाम के निकट अचानक ट्रैक्टर पलट कर खड्ड में गिर गया| जिससे उसमे बैठा विकास ट्रैक्टर के नीचे दब गया| जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया|  सुबह लगभग 6 बजे उसे लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
मृतक के पिता नें एसपी को बताया कि घटना के दूसरे दिन ही हल्का इंचार्ज ने ट्रैक्टर को उसके मालिक नानू वर्मा को उठवा दिया|
रनवीर नें एसपी को बताया कि बीते 5 अप्रैल को उसे पता चला  दारोगा द्वारा दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर के स्थान पर उसी रंग का कोई अन्य ट्रैक्टर मुकदमें में दर्शाकर आरोपियों को फायदा पंहुचा रहें है| उन्होंने एसपी से विवेचना किसी दूसरे थाने से करानें की गुहार लगायी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के एसएसआई हरीओम त्रिपाठी नें बताया कि उन्हें फिलहाल विवेचना के सम्बन्ध में जानकारी नही है| जानकारी की जायेगी| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments