Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवसूली कम होंने पर चार जेई और तीन एसडीओ को नोटिस

वसूली कम होंने पर चार जेई और तीन एसडीओ को नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के दौरे पर आये बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरएन सिंह नें  कर्मचारियों में करंट बढ़ा दिया| उन्होंने एक मुस्त योजना में वसूली बेहद खराब होनें पर चार जेई और तीन एसडीओ को नोटिस जारी किये हैं|
मंगलवार को मुख्य अभियंता नें फतेहगढ़ भोलेपुर स्थित नगरिया खंड कार्यालय व डिबिजन उपकेंद्र का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें पत्रावलियों का रख रखाब ठीक नही मिला| जिसे दुरस्त करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्हें लिपिकों का कार्य लाइन मैंन करता मिला| जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगा दी| तीन दिन के भीतर व्यवस्था ना सुधारने पर निलंबन की चेतावनी दी|
इसके साथ ही जसमई के जेई रंजित मौर्य, आईटीआई के जेई अमित शर्मा, लकुला उपकेद्र के जेई अनिल अग्रहरी, कुटरा व भोलेपुर उपकेन्द्र जेई राकेश प्रजापति के साथ ही उप खंड अधिकारी (एसडीओ) शरद प्रताप, जितेन्द्र सिंह व रामप्रवेश को एक मुस्त योजना में बकाया वसूली कम होनें पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर नोटिस थमा दिया|
इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र बहादुर, एसडीओ शरद प्रताप व रामप्रवेश, जेई राकेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments