Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपूर्व सपा विधायक के कोल्ड में मजदूर की गिरकर मौत

पूर्व सपा विधायक के कोल्ड में मजदूर की गिरकर मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) पूर्व सपा विधायक के कोल्ड में मजदूर निर्माणाधीन भवन से गिरकर गंभीर हो गया| उसे सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन नें शव पुन: कोल्ड में ही रख दिया और मुआवजे की मांग की| जिस पर पूर्व विधायक नें 6 लाख रूपये मदद के रूप में परिजनों को दिये|
थाना क्षेत्र के ग्राम मकरंद नगर बसहा निवासी 50 वर्षीय बलवीर पुत्र होरीलाल पाल काफी समय से सपा के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के रजीपुर कोल्ड में काम करता था| कोल्ड में निर्माण कार्य चल रहा है| मंगलवार को निर्माणाधीन भवन से गिरकर बलवीर गंभीर हो गया|
उसे उपचार हेतु सीएचसी लाया गया| जहाँ डॉ० मान सिंह वर्मा नें बलवीर को मृत घोषित कर दिया| जिसके बाद परिजन शव लेकर पुन: कोल्ड में आ गये और मुआवजा दिये जानें की मांग की|घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अजय नरायण यादव फोर्स के साथ आ गये| उन्होंने पड़ताल की|
पूर्व विधायक नें मृतक के परिजनों को दी 6 लाख आर्थिक मदद
मजदूर की मौत के बाद जानकारी पूर्व  सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी और उनके पुत्र व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को हुई तो उन्होंने तत्काल 6 लाख रूपये की आर्थिक मदद के रूप में दिये| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments