Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEपंचायत चुनाव में गडबड़ी करने पर होगी सख्त कार्यवाही: एडीजी

पंचायत चुनाव में गडबड़ी करने पर होगी सख्त कार्यवाही: एडीजी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिले में चल रही पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करनें आये अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी भानु भास्कर व आईजी मोहित अग्रवाल नें पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारियों की हकीकत को परखा| उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव पूर्ण रूप से शांतिप्रिय तरीके से कराया जायेगा| जो गड़बडी करेगा वह अंजाम भुगतने को भी तैयार रहे|
पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित होगी इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने को कहा।
एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे जाने की आवश्यकता है गांव में विवाद होनें पर उसे गंभीरता पूर्वक देखा जाए इसके अलावा ऐसे गांवों को चिन्हित कर लिया जाए जहां पूर्व के चुनाव में हंगामा या मारपीट की घटनाएं हुई हैं इसके अलावा ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएं जो पूर्व के चुनाव में व्यवधान पैदा कर चुके हैं। एडीजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।
एडीजी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट व अन्य घटनाएं बढ़ेंगी ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में नजरअंदाज ना किया जाए सूचना मिलते ही तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण तेजी के साथ दोबारा शुरू हो गया है शासन की मंशा के अनुरूप लोग घर से बाहर मास्क लगाकर निकले बाजारों में भीड़ भाड़ ना होने पाए लोग यातायात नियमों के साथ ही नियमों का पालन करें यह सुनिश्चित करना थाना पुलिस का कार्य है। बैठक में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि रहे|
एडीजी नें बताया कि बैठक में पूर्व में गांवों में जो विवाद हुए है उनमे आपसी रंजिश को कम करनें के निर्देश पुलिस को दिये गये है| बूथ पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है| जिला बदर अपराधियों पर पुलिस नजर रख रही है| चुनाव चुनौतीपूर्ण है लेकिन शान्तिपूर्ण तरीके से निपटेगा| जनपद में कितनी फोर्स रहेगी इसकी भी समीक्षा की गयी है| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments