फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिले के 31 सरकारी अस्पतालों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। आरोग्य मेले में चिकित्सकों द्वारा —-1933 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित करने के साथ ही -298लोगों की आरटीपीसीआर से कोरोना की जाँच की गई ।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वंदना सिंह ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र साहबगंज और पीएचसी जरारी का भ्रमण कर आरोग्य मेले में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हक़ीकत को परखा और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोग्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की जिनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत हों उनकी आरटीपीसीआर से जाँच की जाये और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण किया जाये |सीएमओ ने कहा कि अब से जिले में हर रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले में एंटीजन टेस्ट किट से होने वाली जाँच के स्थान पर आरटीपीसीआर से कोरोना की जाँच की जाएगी | इसके साथ ही कहा कि जिले के सभी सम्मानित लोग, धर्मगुरु, सभासद आदि को अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के बारे में अवगत कराना चाहिए और सभी को कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित कर इस पुण्य के कार्य में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए |सीएमओ ने कहा कि अब एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है| उसको अपने जनपद और घर में जगह न दें | इसके लिए हम सभी को मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी और निरंतर अपने हाथों को धोते रहना है | जिससे भी मिलें उससे दो गज की दूरी बनाएं रखें और मास्क का प्रयोग करने की सलाह जरुर दें| इस कार्य में अगर जनभागीदारी मिल जाये तो जैसे हम लोगों ने अपने जिले और देश से पोलियो को ख़त्म किया है वैसे ही इस बीमारी से निज़ात मिल सकती है |
पीएचसी फैजबाग में मेडिकल आफिसर डॉ० अमित अग्रवाल की देखरेख में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 10 लोगों की आरटीपीसीआर से कोरोना की जाँच की गई | पीएचसी नियामतपुर ठाकुरान और जहानगंज में एसीएमओ डॉ० दलवीर सिंह और डीपीएम कंचन बाला ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया और सम्बंधित चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना की जाँच, परिवार नियोजन के साधन व् अन्य स्वास्थ्य सुविधाएँ उचित रूप से लाभार्थी को दी जाएँ | इस बारे में आरोग्य मेला के जिला समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कि आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ रोग, बुखार समेत मौसमी बीमारियों, कोरोना की जांच, गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण आदि की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। मेला में 38 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया और 298 लोगों की आरटीपीसीआर से कोरोना की जाँच की गई | साथ ही 248 लोगों की एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जाँच की गई| जिसमें से कोई भी कोरोना नहीं निकला | आशुतोष ने बताया कि मेले में 773 पुरुष, 825महिलाओं, 335बच्चों ने पंजीकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने कहा कि 22 बूथों के माध्यम से 414 लोगों को प्रथम डोज तो 7 लोगों को दूसरी डोज देकर सुरक्षित किया गया |
इस दौरान डॉ शिशिर, डॉ प्रीती, सीएचओ मनीषा और लैब टैक्नीसियन लोकेन्द्र कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा|पीएचसी सिरौली में 55 मरीजो का परीक्षण
मुख्यमंत्री आयोग मेला के कार्यक्रम में डॉ० जितेंद्र यादव द्वारा 55 मरीजों का परीक्षण किया गया और दवा वितरण की गई| आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ० शैलेन्द्र कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सक राधा कटियार ने भी मरीज देखे| 10 लोगों का परीक्षण करके उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण किया गया|