Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की हत्या कर शव काली नदी के किनारे फेंका

युवक की हत्या कर शव काली नदी के किनारे फेंका

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बीते कई दिनों से लापता युवक की लाश काली नदी के किनारे पड़ी मिली| पुलिस नें युवती भागनें की रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में तीन सगे भाईयों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
पड़ोसी जनपद कन्नौज मनकापुर छिबरामऊ निवासी आशु दुबे पुत्र प्रमोद दुबे नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उसका 23 वर्षीय भाई शैलू बीते दिनों गाँव की ही एक युवती को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था| बीते दिनों ही वह जेल से बाहर आया था| बीते 1 अप्रैल को वह थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया में बाइक सही करानें के लिए गया था| तब से वह लापता था| 5 अप्रैल को उसके भाई की लाश ग्राम बहोरिकपुर काली नदी के किनारे पड़ी मिली| आशु नें आरोप लगाया कि युवती भागने की रंजिश में गाँव के ही सुधाकर, विवेक, दिवाकर पुत्र जगन्नाथ व जगन्नाथ पुत्र सियाराम ने शैलू की हत्या कर शव फेंक दिया| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
जाँच थानाध्यक्ष दिनेश गौतम को दिया गया है| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments