Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-टेंशन लाइन की चिंगारी से पांच बीघा गेंहू की फसल राख

हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी से पांच बीघा गेंहू की फसल राख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) हाई-टेंशन लाइन की की चिंगारी से ग्रामीणों की पांच बीघा गेंहू की फसल राख में बदल गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी शकुंतला देवी के साथ ही उनके देबर रमानन्द व प्रेमचंद के भी गेंहू के खेत है| उनके खेत के ऊपर से हाई-टेंशन की जर्जर लाइन है| रविवार को दोपहर अचानक हाई-टेशन लाइन में चिंगारी निकली| जिससे शकुंतला की 3 बीघा, रमानन्द का डेढ़ बीघा खेत का गेंहू जलकर राख हो गया| आग लगनें की सूचना प्रेमचंद नें गाँव में आकर दी| जिसके बाद ग्रामीण मौके पर आ गये और उन्होंने डायल 112 को सूचना दी| जब तक पुलिस पंहुची तब तक ग्रामीणों नें आग पर काबू पा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments