Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEरमन्ना गुलजार बाग के जंगल में लगी भीषण आग

रमन्ना गुलजार बाग के जंगल में लगी भीषण आग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रति वर्ष की भाँती भी इस वर्ष भी रमन्नागुलजार भाग के जंगल में भीषण आग लगनें से हड़कम्प मच गया| ग्रामीणों नें आग पर काबू पानें का प्रयास किया| लेकिन उनकी दाल नही गली| इसके साथ ही दमकल नें मौके पर आकर आग पर काबू पाया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के चिलसरा रोड पर रमन्नागुलजार बाग के जंगल में अचानक आग लग गयी| आग इतनी बिकराल थी कि कई लोगो मीटर दूर से लोगों नें उसे देखा| आग लगनें की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये| उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पानें का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ| जिसके बाद मौके पर दमकल पंहुची| दमकल नें कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पानें का प्रयास किया| देखते ही देखते दमकल की चार गाड़ियों नें आग के बिकराल रूप से मोर्चा बंदी की| लगभग पांच घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर दमकल नें काबू पाया|
अग्निशमन अधिकारी द्वितीय शिवप्रताप सिंह नें बताया कि कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments