फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) चौकी इंचार्ज और उनके हमराह पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट करनें के मामले में दो आरोपियों को पुलिस नें नामजद किया है जबकि 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें कुछ को दबोच लिया है पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|
पुलिस चौकी नीव करोरी के इंचार्ज दारोगा मोहित मिश्रा, सिपाही रविन्द्र यादव, दीपक चौधरी व दिव्यांशु के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान बिना नम्बर की बाइक को पकड़ा तो उसके समर्थन में 25 से 30 लोग आ गये| उन्होंने लाठी-डंडो से हमला कर दिया | पुलिस नें फायिरंग करनें का आरोप लगाया|
घटना के सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज मोहित यादव नें सत्यभान पुत्र रामसेवक व अमित राजपूत पुत्र बलिस्टर सहित 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| वहीं पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में कुछ लोगों को उठाया भी है| लेकिन पुलिस अभी इसका खुलासा नही कर रही है|
कोतवाल राकेश कुमार नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| मुकदमे की विवेचना दारोगा दिवाकर प्रसाद सरोज को दी गयी है|
चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने में दो नामजद व 30 अज्ञात पर केस
RELATED ARTICLES