फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सबार को रोंकना पुलिस कर्मियों को मंहगा पड़ गया| दबंगों नें अपने साथियों की मदद से मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को लाठी-डंडो से पीटकर लहुलुहान कर दिया| सभी को सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती किया गया| गंभीर रूप से जख्मी दो पुलिस कर्मियों को लोहिया रिफर कर दिया गया|
मिली जानकारी के मुताबिक नीव करोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा, सिपाही रविन्द्र यादव, दीपक चौधरी व दिव्यांशु के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान एक बिना नम्बर की बाइक पर तीन युवक सबार होकर आये| उनसे पुलिस नें जब बाइक की आरसी मांगी तो एक युवक को मौके पर ही खड़ा करके दो युवक बाइक से आरसी लेंने की कहकर चले गये| कुछ देर बाद लगभग दो दर्जन युवक लाठी-डंडो से लैस होकर आ गये और आते ही चौकी इंचार्ज सहित चारो पुलिस कर्मियों को जमकर पीट दिया| जिससे सभी घायल हो गये| जिसमे से सिपाही रविन्द्र यादव व दिव्यांशु को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी|
चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को दबंगों नें लाठी-डंडो से किया लहुलुहान
RELATED ARTICLES