Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी से राख हुई ग्रामीण की गृहस्थी

चूल्हे की चिंगारी से राख हुई ग्रामीण की गृहस्थी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चूल्हे की चिंगारी नें ग्रामीण के आशियानें को राख के ढेर में तब्दील कर दिया| आग  लगते ही कोहराम मच गया| जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घरेलू सामान राख हो गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव चौरसिया मझोला निवासी विजय पाल सक्सेना के घर शुक्रवार सुबह उनकी बेटी चूल्हे पर आलू उबाल रही थी| उसी दौरान अचानक हवा के झोंके के साथ चूल्हे की चिंगारी आग का गोला बन गयी और ऊंची-ऊँची लपटें निकलनें गयी| आग की लपटें देखकर गाँव में भगदड़ मच गयी| ग्रामीण आग पर काबू पानें का प्रयास करनें लगे|लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पा सके| आग तब शांत हुए जब तक उसने गृहस्थी का सामान जलाकर राख नही कर दिया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments