Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशराब पीकर या पैसे लेकर ना चुने अपना प्रधान

शराब पीकर या पैसे लेकर ना चुने अपना प्रधान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गुरूवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने गौशाला कुडरी सारंगपुर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया|
ग्राम मुजहा एवं करनपुरदत्त का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें निरीक्षण किया| जिसके चलते उन्होंने खुली चौपाल भी लगायी| जिसमे उन्होंने कहा कि शराब पीकर व पैसे लेकर अपना वोट न बेचे। बिना पैसे खर्च कराए ईमानदार प्रधान को चुने। यह गाँव अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है इसलिए शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराए। ग्राम में किसी प्रकार का झगड़ा न होने दें। यदि चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति झगड़ा करे या शराब व पैसा वितरण करे, तो उसकी सूचना तत्काल गोपनीय रूप से जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को दें| पंचायत चुनाव के दौरान यदि ग्राम में कोई व्यक्ति द्वारा झगड़ा या अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया तो गम्भीर से गम्भीर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
गौशाला के एसबीएम शौचालय का निर्माण पूर्ण करानें के निर्देश दिये| खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर को गौशाला का बाउन्ड्री बाल, चरही, सेड की मरम्मत एवं पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। गौशाला में जनसहयोग से भूसा, रोटी, हरा चारा आदि की व्यवस्था करनें के भी निर्देश दिये|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments