फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी एवं प्रत्याशियों के चयन को लेकर जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम चेयरमैन बाबूराम निषाद नें हिस्सा लिया|
दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिन बैठक में शामिल हुए जिला प्रभारी नें कहा कि 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।इस दौरान जनपद की समस्त जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर जिला स्तर पर चर्चा होगी। यह सभी प्रत्याशी भाजपा के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरेंगे। आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से पार्टी के द्वारा पूर्ववत चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की| उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि सभी जिला पंचायत सदस्यों की सीट के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पर भी कमल खिलेगा|
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया की जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने प्रत्याशियों के चयन पर पूरी जानकारी प्राप्त की। पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता को ही समर्थित उम्मीदवार बनाया जाएगा| भाजपा का संगठन अन्य राजनीतिक दलों के संगठन से बिल्कुल भिन्न है भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है केंद्रीय व प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों के आधार पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है। इस चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, पंचायत चुनाव संयोजक दिनेश कटियार, जिला महामंत्री डीएस राठौर, सुनील रावत, फतेह चंद्र वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे।