Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखटाना के लोक गीतों की भंवर में गोते लगाते रहे श्रोता

खटाना के लोक गीतों की भंवर में गोते लगाते रहे श्रोता

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोक गीत गायक भंवर सिंह खटाना नें श्रोताओं को लोक गीतों के गुलाल में लाल-पीला कर दिया| श्रोता लोक संगीत में होली गीत सून झूम उठे|
शहर के चिलसरा मार्ग पर स्थित रामपुर ढफरपुर स्थित सांसद मुकेश राजपूत के कालेज में आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग उमड़े| विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ होनें के बाद लोक गीत गायक भंवर सिंह खटाना नें महिला डांसरो के बीच अपनी प्रस्तुती दी तो भीड़ में मौजूद लोग भी अपने आप को थिरकनें से रोंक नही पाये| भाजपा नेता राहुल राजपूत नें आगन्तुको पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया वहीं सांसद मुकेश राजपूत नें सभी के मस्तक पर चंदन का लेप लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी|
प्रसिद्ध लोक गीत गायक भंवर सिंह खटाना नें अपने देशी अंदाज में होली के गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने व तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।  दूर-दराज से आये लोगों ने भी मंच पर लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाकर तथा एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। चर्चा रही की होली मिलन के बहानें आगामी पंचायत चुनाव की जमीन उपजाऊ करनें का प्रयास किया जा रहा है| वहीं भीड़ देखकर आयोजक गदगद दिखे|
भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, अमर सिंह खटिक,सत्यपाल सिंह,  पूर्व जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर,मोहन अग्रवाल, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, सुगंध गंगवार, संयोजक सुरेश राजपुत, सह संयोजक राम किशोर राजपूत, धीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्वाज, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments