Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचे पर डिस्को कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा

तमंचे पर डिस्को कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) होली के रंग में सुरूर की तरंग में तमंचे पर डिस्को कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोच लिया| पुलिस जाँच कर रही है|
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मुनेश्वर के दरवाजे पर होलिका के निकट डीजे पर कुछ ग्रामीण डांस कर रहे रहे | तभी गाँव के ही हरीओम नशे की हालत में आ गया उसके हाथ में तमंचा था| वह नशे के तमंचा लहराने लगा|  तमंचा लहरानें का जब मुनेश्वर ने विरोध किया तो हरिओम आवेश में आ गया| उसनें गाली-गलौज के साथ ही मुनेश्वर की पिटाई कर दी|  घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर आ गयी| पुलिस नें आरोपी हरीओम व मुनेश्वर को दबोच लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|

अमृतपुर सीओ अजेय शर्मा नें जेएनआई को बताया  की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments