Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEहोली व पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लेग मार्च, शांति बनाए...

होली व पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लेग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली का त्योहार मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है|
होली पर्व व पंचायत चुनाव के मद्देनजर बाहरी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पुलिस फोर्स ने नगर में फ्लैग मार्च किया। इससे लोगों में खलबली मची रही।
एसपी नें शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय व भारी पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च किया| भारी संख्या में पुलिस बल को देख लोगों में खलबली मची रही। एसपी नें बुद्धिजीवी वर्ग से खास कर असमाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखने की अपील करते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंनें सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा|  होली पर्व पर कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रंगों के इस पर्व को मानने की अपील की गई। इसके साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश भी दिया गया है।यातायात प्रभारी देवेश कुमार, दारोगा शंकरानंद आदि रहे|
राजेपुर संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें फोर्स के साथ कई संवेदनशील ग्रामों भुडिया भेड़ा हमीरपुर बरुआ सबलपुर जमापुर आदि में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित तथा प्रभावी बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments