Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले में 1804 जगह कल होगा होलिका दहन, 42 स्थल अतिसंवेदनशील

जिले में 1804 जगह कल होगा होलिका दहन, 42 स्थल अतिसंवेदनशील

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 28 मार्च को होलिका दहन होगा| इसके बाद सोमवार सुबह रंग खेला जायेगा| जिसके चलते लोगों में खासा उत्साह है| पुलिस भी पूरी तरफ सतर्क है| पंचायत चुनाव के उल्लास के साथ ही होली का हुडदंग शामिल है| जिससे शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस के माथे पर भी बल है| जिले में कुल 1804 स्थानों पर होलिका दहन होगा| जिसमे से कुल 42 अतिसंवेदनशील व 95 संवेदनशील होलिका दहन स्थल पर पुलिस की सीधी नजर होगी| पढ़े पूरी खबर
शहर कोतवाली में कुल 137  होलिका दहन जिसमे 14 संवेदनशील, 123 सामान्य, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में कुल 148 स्थानों में 20 संवेदनशील, अमृतपुर में 101 होलिका दहन जिसमे 07 संवेदनशील, राजेपुर में 126 में 09 संवेदनशील, कोतवाली फतेहगढ़ में 134 में 05 अतिसंवेदनशील व कमालगंज में 150 होलिका दहन में 15 अतिसंवेदनशील, 07 संवेदनशील, जहानगंज में 85 होलिका दहन स्थल में 09 अतिसंवेदनशील, 03 संवेदनशील, मोहम्मदाबाद में 187 में से 03 संवेदनशील, नवाबगंज में 186 में 03 अतिसंवेदनशीलन व 05 संवेदनशील, मेरापुर में 160 होलिका दहन में से 10 अतिसंवेदनशील व 09 संवेदनशील, कायमगंज में 125 स्थलों में से 11 संवेदनशील, शमसाबाद में 120 होलिका स्थल में से एक भी संवेदनशील नही| इसके साथ ही कंपिल में 145 में 07 संवेदनशील है| संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की खास नजर रहेगी| कुल मिलाकर 1804 जगहों पर होलिका दहन होगा| जिसमे से 42 अतिसंवेदनशील व 95 संवेदनशील होलिका दहन स्थल है|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें जेएनआई को बताया कि सभी सम्बन्धित होलिका दहन स्थल के लिए होली  कमेटी गठित कर ली गयी है| थानों पर बैठक कर पुलिस को इससे अवगत भी करा दिया गया है| थानेदारों से गांवों के जिम्मेदार लोगों से सम्पर्क कर संवेदनशीलता समाप्त करनें को कहा गया है| जादा शान्ति भंग की आशंका जहाँ होगी तो उन जगहों पर फोर्स तैंनात की जायेगी| कानून व्यवस्था से खिलबाड़ बर्दास्त नही होगा| 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments