Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को विधिवत समापन हो गया| जिसके तहत विद्यार्थियों को स्काउटिंग की महत्ता के विषय में जानकारी दी गयी|
फतेहगगढ़ के दुर्गा नारायण डिग्री कालेज में आयोजित रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के प्राचार्य डा. मुकेश सिंह राठौर ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्ज्वलन व झंडारोहण के साथ किया। उन्होंने कहा कि कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण से बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास होता है।
एएलटी गाइड भारती मिश्रा नें तम्बू निर्माण, नियम,प्रतिज्ञा, सैल्यूट ,बाँया हाथ मिलाना आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी| रोवर-रेंजर से कहा शिविर जीवन सभी में आत्मविश्वास जाग्रत कर अदम्य उत्साह भर देता है।
प्रशिक्षण शिविर में 40 रोवर्स एवं 32 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें टेंट निर्माण , हस्तकला , प्रदर्शनी , गांठ विद्या , खोज के चिन्ह , प्राथमिक चिकित्सा , सीटी के संकेत आदि के बारे में जानकारी दी गई| जिसमें टेंट निर्माण, हस्तकला ,प्रदर्शनी, गांठ विद्या, खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, सीटी के संकेत आदि के बारे में जानकारी दी गई|  कॉलेज के रोवर्स लीडर सरस पाठक एवं रेंजर्स लीडर फरीदा जलाल ने शिविर की समस्त व्यवस्था की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments