फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत नें शहर कोतवाली में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को जान से मारनें की धमकी देनें वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाब दिलावर जंग निवासी सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे पूर्व विधायिका नें कहा कि उनके पति रामकृष्ण राजपूत के मोबाइल पर एक एक वीडियो आया| जिसमे आरोपी आरक्षण को हटाने की बात कर रहा है| आरोपी अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति को आरक्षण की श्रेणी से बाहर करनें की मांग की|
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गोली से छलनी कर हत्या करनें की धमकी दी| इसके साथ ही पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय को सौपी है|
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को हत्या की धमकी देंने वाले पर मुकदमा
RELATED ARTICLES