Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या कर शव फेंका

खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या कर शव फेंका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात मक्का के खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या कर शव दूसरे  खेत में फेंक दिया| जिसकी सूचना परिजनों को हुई तो मौके भीड़ लग गयी| पुलिस नें  जाँच पड़ताल की|
थाना नवाबगंज के मोहम्मदाबाद नवाबगंज मार्ग स्थित ग्राम जसमापुर में निवासी 30 वर्षीय सत्यराम पुत्र लज्जाराम  अपने मक्के की फसल की रखवाली करनें गया था| सुबह उसका भतीजा राजीव पुत्र रामप्रताप खेतों की तरफ़ गया है| लेकिन सत्यराम अपने खेतों की तरफ नही मिला| तलाश करने पर रामफेरे के गेंहू के खेत में उसका शव उल्टा पड़ा था| सीधा करने पर पता चला की उसके सिर में चोट के निशान है| उसी खेत में उसकी चारपाई जली हुई पड़ी थी|
घटना की सूचना पर परिजन पंहुचे| सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, थानाध्यक्ष व फिल्ड यूनिट आदि नें मौके पर आकर पड़ताल की| मृतक का विवाह नही हुआ था| उसकी माँ सुशील दिल्ली में रह रहे मृतक के भाई प्रभुदयाल के पास रहने के लिए चली गयी थी| मृतक अकेले रह रहा था| उसके नाम पर भूमि भी थी|
सीओ सोहराब आलम नें बताया कि जाँच की जा रही है| पोस्टमार्टम के बाद ही पता चला सकेगा मौत का कारण क्या है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments