Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल में तीन मोबाइल बरामद, तीन बंदियों पर होगा मुकदमा

जिला जेल में तीन मोबाइल बरामद, तीन बंदियों पर होगा मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल में सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें छापेमारी की| जिससे हड़कंप मच गया| हत्या आदि जघन्य अपराध में विचाराधीन तीन बंदियों की निशानदेही पर तीन मोबइल बरामद हुए| मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है|
बुधवार को जिला जेल की बैरक नम्बर 2ए बीसी में तलाशी करायी गयी| जिसके बाद बंदी गौरव उर्फ राधाकृष्ण निवासी अमृतपुर आरोप हत्या, सिराज पुत्र शब्बीर, मुन्ना पुत्र सरीफ निवासी जरारी जहानगंज आरोप गौकशी के आरोप में बंद है| तीनो बंदियों की निशान देही पर पाकड़ के पेड़ से एक सेमसंग कीपैड मोबाइल, इसके साथ ही शौचालय की दीवार के निकट खुदाई कराने में दो कीपैड मोबाइल बरामद किये|  जिसके बाद जिला जेल के कार्यवाहक अधीक्षक गिरजाशंकर यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी|
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें बताया कि तीन बंदियों की निशान देही पर तीन मोबाइल बरामद हुए है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments