फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के एनए केपी डिग्री कालेज के सामने लगाये गये निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर एवं सेवा केन्द्र का शुभारम्भ फीता जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें किया|
जिलाधिकारी ने एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साईकिल,फूड किट प्रदान की। डीएम ने कहा कि डा० रजनी सरीन एवं उनके सहयोगी निरन्तर समाज कल्याण में लगे रहते है। कोविड के दौरान भी लगातार सक्रीय रहकर जरूरतमंदो को अधिक से अधिक सहायता की गई। ट्रस्टी राकेश साध द्वारा बताया गया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक चार दिवसीय गरीब व असहाय लोगों के लिये निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजन किया गया है।जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे चलेगा। इस शिविर में दिव्यांगजन आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकापी लेकर आएं। जिन दिव्यांगों का चयन होगा, उन्हें कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त लोगों को कैलीपर, बैसाखी आदि उपकरण नि:शुल्क दिये जा रहें है|
प्रथम दिन कुल 105 दिव्यांगो नें कराया पंजीकरण
नि:शुल्क सहायता शिविर में प्रथम दिन कुल 105 दिव्यांग जनों नें अपना पंजीकरण कराया| जिन्हें 15 ट्राई साइकिल,आठ व्हील चेयर, 20 कैलिवर व अन्य उपकरण वितरित किये गये| जिन्हें शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुबोध वर्मा, डॉ0 दिव्यांश द्विवेदी तथा डॉ0 हरिदत्त द्विवेदी नें देखा|
नि:शुल्क उपकरण पाकर खिले दिव्यांगो के चेहरे
RELATED ARTICLES