Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविश्व क्षय रोग दिवस पर जिले को डिजिटल एक्स-रे मशीन की सौगात

विश्व क्षय रोग दिवस पर जिले को डिजिटल एक्स-रे मशीन की सौगात

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिले को डिजिटल एक्सरे मशीन की सौगात मिली| फतेहगढ़ के जिला क्षय रोग केंद्र (टीबी अस्पताल) में अब डिजिटल एक्सरे मशीन लगायी गयी|। इससे मरीजों को अब जिला अस्पताल तक दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। इसका शुभारम्भजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फतेहगढ़ के टीबी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ फीता काटकर कर दिया|
डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ करनें के दौरान जिलाधिकारी नें कहा कि इसके संचालन से आम जनता को बेहतर सुबिधा उपलब्ध होगी| उन्होंने कहा कि इस मशीन के शुरू होने से मरीजों की टीबी की जांच आसान हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में जिला क्षय रोग केंद्र में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अब यहां डिजिटिल एक्सरे मशीन इसका उदाहरण है| सीएमओ वन्दना सिंह, डीटीओ डॉ० सुनील मेहरोत्रा, एक्सरे टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, मंत्री कपिल शर्मा आदि रहे|
जिले में 1563 मरीजों का चल रहा इलाज
पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 1563 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 121 एमडीआर टीबी के रोगी हैं | जनवरी 2021 से अब तक कुल 691 टीबी रोगी नोटिफाई किये जा चुके हैं। वर्ष 2018 से अब तक 6466 टीबी रोगियों को निःक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से लगभग 1.80 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है |साथ ही कहा कि टीबी दिवस के अवसर पर बस स्टेशन पर ड्राइवर, कंडक्टर, टैक्सी ड्राइवर आदि को टीबी हारेगा देश जीतेगा लिखे मास्क वितरित किये गये |

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments