फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में आयोजित सामान्य ज्ञान व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे सामान्य ज्ञान में शिवानी नें व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतीक्षा नें बाजी मारी|
कालेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के द्वारा सामान्य ज्ञान व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे छात्र-छात्राओं नें बढ़चढ़ के हिस्सा लिया| वाद-विवाद प्रतियोगिता क्लास रूम लर्निग ऑन लाइन लर्निग से अधिक उपयोगी विषय पर हुई| वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ने बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी नें प्रथम स्थान प्राप्त किया| बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा देवी दूसरे स्थान पर रही| दिव्या चतुर्वेदी बीए द्वितीय वर्ष नें तीसरा स्थान बनाया|
भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम के रंजीत नें प्रथम, बीए तृतीय वर्ष के अनुज कुमार नें द्वितीय स्थान व बीए प्रथम वर्ष के प्रशांत दीक्षित नें प्रथम स्थान प्राप्त किया| वहीं वाद विवाद प्रतियोगता में प्रतीक्षा कुशवाह बीए तृतीय वर्ष नें प्रथम स्थान बनाया| बीए तृतीय वर्ष के अनुज कुमार द्वितीय पायदान पर रहे| रंजीत कुमार बीए प्रथम वर्ष नें तीसरा स्थान प्राप्त किया|
अध्यक्षता डॉ० सीडी यादव नें की| कार्यक्रम का संयोजन डॉ० रंजना सिंह नें किया|
सामान्य ज्ञान में शिवानी, वाद-विवाद में प्रतीक्षा अब्बल
RELATED ARTICLES