Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEलूट में मामले में 9 के खिलाफ दर्ज होगा केस

लूट में मामले में 9 के खिलाफ दर्ज होगा केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्यापारी के खिलाफ लूट करनें के मामलें में न्यायालय नें पुलिस को मुकदमा दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर अवगत करानें के आदेश दिये है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने कोर्ट में अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा वाद दायर किया| जिसमे कोर्ट को बताया कि बीते 8 फरवरी 2021 को मित्र के घर सधवाड़ा से धुमना बाजार जा रहा था| सधवाड़ा नुक्कड़ पर से थोड़ा आगे सुतहट्टी महल के निकट जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज जेरारहीपुर निवासी राममूर्ति शुक्ला, सुमित शुक्ला, उर्मिला पत्नी राममूर्ति उनकी पुत्रियाँ वर्षा व रक्षा के साथ  ही राहुल कमला पत्नी पप्पी व दो अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने मारपीट कर सुमित शुक्ला व दो अज्ञात लोगों नें तमंचा तान दिया| इसके साथ आरोपी बोले तुम करोड़पति हो और यह कहकर पास से नकदी 6300 व सोनें चेन व अंगूठी लूट ली और फरार हो गये|
कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया|  कोर्ट नें शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments