Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIME2 करोड़ की अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार

2 करोड़ की अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर कोतवाली पुलिस को 13 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार करनें में बड़ी सफलता हाथ लगी है| आरोपी अंतर्राजीय एक तस्कर को गिरफ्तार आकर लिया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें पुलिस टीम के साथ मिलकर ग्राम चाँदपुर के निकट घेराबंदी करके एक आरोपी दिनेश कुमार राजपूत पुत्र नेमचंद्र ग्राम रमपुरा, शाही बरेली को दबोच लिया| आरोपी के पास से 13 किलो नाजायज अफीम जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रूपये है को बरामद किया|
दो आरोपियों की पुलिस को तलाश
पुलिस की उत्तराखंड नैनीताल लालकुआं घोडा नाली संजय नगर निवासी डालचंद्र उर्फ मनोज कुमार पुत्र हरप्रसाद, बरेली विसारतगंज पस्तौर भगवान दास पुत्र लाल जी राजपूत की पुलिस को तलाश है|
पुलिस लाइन में एएसपी अजय प्रताप, सीओ सिटी राजवीर सिंह, एसएसआई मो० अकरम, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी आदि रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments