Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस सुरक्षा से एनडीपीएस का आरोपी फरार

पुलिस सुरक्षा से एनडीपीएस का आरोपी फरार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) थाना मऊदरवाजा पुलिस की एक और लापरवाही सामने आयी है| पुलिस सुरक्षा से एक आरोपी फरार हो जानें से हड़कंप है| पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है|
दरअसल थाना पुलिस नें ग्राम अदिउली निवासी सौरभ पुत्र सुखवीर, शिवजी नागर पुत्र राम सिंह के साथ ही शहर कोतवाली के ग्राम गुदड़ी निवासी तालिब पुत्र मोहम्मद जमीर उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया था| जिसमे दोपहर एक बजे लिंजीगंज अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के लिए होमगार्ड नन्दराम नशीला पदार्थ रखनें के आरोपी शिवजी को कार में बैठानें लगा तो वह हाथ की रस्सी खोलकर फरार हो गया| घटना की जानकारी से पुलिस के होश उड़ गये| पुलिस नें आरोपी की तलाश तेज की| लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी शिवजी का पता नही चला| मेडिकल चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार मौके पर आये|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें जेएनआई को बताया कि आरोपी की घेराबंदी की जा रही है| जल्द उसे दबोच लिया जायेगा|

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments