Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनशेडी ने चक्की के पाट से सिर कुचल कर पत्नी को उतारा...

नशेडी ने चक्की के पाट से सिर कुचल कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात एक नशेडी नें सनसनीखेज  हत्याकांड को अंजाम दिया| नशे का विरोध करनें पर आरोपी नें पत्नी को चक्की के टूटे हुए पाट से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस नें आरोपी को हिरासत में ले लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखडिया निवासी जितेन्द्र प्रजापति गांजा पीने का आदी था| जिसके चलते वह आये दिन अपनी 35 वर्षीय पत्नी पूनम उर्फ आकांक्षा से आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देता रहता था| बीती रात जितेन्द्र नशे में धुत होकर आया| जितेन्द्र के पिता राधेमोहन, माँ रक्षावती व 7 वर्षीय पुत्र वंश बाहर के कमरे में सो रहे थे| जबकि उसकी पत्नी पूनम अपनी 9 वर्षीय पुत्री के साथ भीतर बिना कमरे में बैड पर सो गयी|
तभी नशे की हालत में आरोपी जितेन्द्र नें पूनम के सिर पर आटा चक्की के टूटे हुए पाट से चेहरे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया| घटना के बाद आरोपी के पिता राधेमोहन नें बताया कि भीतर पूनम की हत्या करने बाद उसके पास आया और बीड़ी मांगी| लेकिन वह तेजी से हाफ रहा था| तभी शक होंने पर भीतर जाकर देखा तो पूनम बैड पर मौत की नींद सो रही थी|  जिसके बाद आरोपी जितेन्द्र के बड़े भाई धर्मेन्द्र नें पुलिस को सूचना दी| पुलिस नें रात में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया|
पापा मम्मी से बोला आज तेरा राम नाम सत्य
पेशे से टैम्पों चालक जितेन्द्र लगभग हर तरह का नशा करता था| उसकी नशे की हबस इतनी बढ़ गयी कि उसने विरोध करने पर अपनी पत्नी को ही मौत की नींद सुला दिया| जिस समय आरोपी चक्की के पाट लेकर पत्नी पूनम की हत्या करनें पंहुचा तो उसकी बेटी अनन्या जाग गयी| अनन्या नें जेएनआई को बताया कि हत्या करनें से पूर्व पापा नें मम्मी से कहा कि आज तेरा राम नाम सत्य| मासूम अनन्या नें अपने पास लेटी मम्मी की हत्या होते देखी तो डर गयी| उसने बताया कि जबपापा मम्मी को मार रहे थे तो उसने बिल्कुल भी हलचल नही की| उसे डर था कि पापा कही उसकी हत्या भी हत्या ना कर दें |
आरोपी बोला नशे का विरोध करती थी पत्नी
कोतवाली में पुलिस हिरासत में बैठे आरोपी जितेन्द्र नें बताया कि गांजा पीने का आदी था| बीती रात वह घर में गांजा पीकर आया और फिर पीने के लिए दोबारा बनाने लगा| तभी उसकी पत्नी पूनम नें इसका विरोध किया और मतो मारपीट हो गयी| जिसके बाद वह छत पर चला गया| कुछ देर बाद वह नीचे आया तो पूनम सो रही थी| जिससे उसे मौत के घाट उतार दिया|
10 वर्ष पूर्व हुआ था मृतक का विवाह
आरोपी का विवाह बीते लगभग 10 वर्ष पूर्व जनपद हरदोई के सांडी हसनापुर से निवासी पूनम उर्फ आकांक्षा के साथ हुआ था| जब उसके मायके हत्या की सूचना पंहुची तो कोहराम मच गया| मृतका की माँ रामश्री आदि परिजन मौके पर आ गये| मृतका की माँ नें बताया कि जितेन्द्र आये दिन नशे में पूनम के साथ मारपीट करता था|
प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments